समाचार पत्रो के माध्यम से ये ज्ञात हुआ है कि माननिय मंत्री उत्तराखण्ड सरकार के माध्यम से 12 अगस्त 2016 को कण्वाश्रम मे पर्यटन को बडावा देने के उद्देशय से एक अंतिम बैठक कर विभ्भिन विभागो को योजनाओ का अंतिम निर्णय लिया जाना है। ये कदम अति सराहनिय है। इन विभ्भन योजनाओ मे कण्वाश्रम मे एक झील का निर्माण भी प्रस्तावित है। पर इस झील के निर्माम हेतू क्षेत्रिय कास्तकारो से कोई विचार विमश नही किया गया है।

वर्षा मे नहर मे पानी की उपलभ्ता है पर गेहूं की वुआई के समय नहर मे पानी की कमी हो जाती है। ऐसे मे अगली वर्षा तक झील मे पानी कैसे उपल्भध होगा। इन सभी समस्याओ के निवारण हेतू मेरा सब क्षेत्र वासियो तथा काश्तकरो से अनुरोध है कि वे 12 अगस्त 2016 को इस सम्बन्ध मे सरकार के प्रतिनधियों से शपषटीकरम प्राप्त करने हेतू चौकीघाट, कण्वाश्रम अवश्य पहुंचे। इस के अलावा प्रशन ये भी उठता है कि झील का स्वरूप क्या होगा। पंचमी मेला कहां होगा, इत्यादी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *