Dedicated and continued efforts made by Kanvashram Vikas Samiti has resulted in Archaeological Survey team from Dehradun, on direction from ASI HQ, New Delhi, to once again visit the ancient heritage site of Kanvashram on 04 January 2020 and start excavation in the region to unearth the glorious past of this nation.
कण्वाश्रम विकास समिति के प्रयासो के फलस्वरूप एक बार फिर पुरात्तव निर्देशाल्य, नई दिल्ली के दिशा निर्देश के त्हत पुरात्तव विभाग देहरादून के एक दल दवारा कण्वाश्रम मे 04 जनवरी 2020 को जगह का निरीक्षण कर क्षेत्र मे उत्तखनन करने की कवायद शुरू की है। समिती और क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को ये उम्मीद है कि इसबार उत्तखनन का काम सही दिशा मे अग्रसर होगा ।