Letter regarding change of name of “Kalalghati” to “KANVGHATI” has been once again submitted to the Govt of Uttrakhand.

सेवा मे,
सचिव
उत्तराखण्ड शासन
पंचायतीराज अनुभाग
देहरादून, उत्तराखण्ड
विषय- कलालघाटी का नाम कण्वघाटी किये जाने के सम्बन्ध मे
महोदय,
1. उपरोक्त विषय मे जिलाधिकारी, पौडी गढवाल के पत्रांक संख्या 946 15-RA I2002-03l दिनांक जनवरी 27, 2003 का अवलोकन करने का कष्ट करे जिस मे जिलाधिकारी दवारा कलालघाटी कस्बे के नाम को परिवर्तित कर कण्वघाटी करने की संस्तुती की गयी थी।
2. इस सम्बन्ध मे निवेदन है कि उक्त नाम परिवर्तन के सम्बन्ध मे शासन आदेश जारी करने की कृपया करे। इस क्षेत्र की जनता इस परिवर्तन के लिए राजी है तथा इस का अनुमोदन तथा संस्तुती इस क्षेत्र के विधायक दवारा पूर्व मे दी जा चुकी है।
3. अतएैव उक्त के सम्बन्ध मे आपसे अनुरोध है कि कलालघाटी कस्बे के नाम को परिवर्तित कर कण्वघाटी करने के आदेश शीध्र निर्गत करने की महित कृपा कीजियेगा।
सधन्यवाद
भवदिय
ले0 कमाण्डर वी0 एस0 रावत
अध्यक्ष
कण्वाश्रम विकास समिति
प्रतिलिपि
जिलाधिकारी (पौडी गढवाल), पौडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *