कण्वाश्रम पर हिन्दी मे मेरी पहली पुस्तक मैने जनवरी 2015 मे कण्वाश्रम के वसन्त पंचमी मेले के समय प्रस्तुत की थी । शायद आप मे से कुछ ने उसका अवलोकन किया होगा। उस पुस्तक को देख कर कुछ पर्यटक, जो कण्वाश्रम के दर्शन के लिए आते हैं, ने उस के अंग्रेजी अनुवाद की मांग रखी। उक्त मांग को संज्ञान मे लेकर मैने अपनी हिन्दी मे लिखी पुस्तक का अंग्रेजी अनुवाद कर उसे छपने हेतू दे दिया है। इस पुस्तक को 2018 के पंचमी मेले आप सब के सम्मुख प्रस्तुत करने का मेरा प्रयास है।
I release my first book on Kanvashram, written in Hindi on the occasion of Panchami Mela 2015. It is possible that some of you may have read it. Some tourist who visited Kanvashram demanded a English version of the book. In complying with their request I have translated the book in English and given it to the press for printing. It is likely it will be available for viewing possibly on or before the Panchami Mela 2018.