कण्वाश्रम विकास समिति के प्रयासों के फलस्वरूप एक बार फिर भारतिय पुरात्तव विभाग, ने कण्वाश्रम मे पुरातात्विक खनन करने की योजना बनाई है। २०१८ मे भी कण्वाश्रम विकास समिति द्वारा भारतिय पुरात्तव विभाग से उक्त क्षेत्र मे खनन करने की अनुमति प्राप्त करने मे सहयोग किया था पर वन विभाग उत्तराखण्ड द्वारा वहाँ खनन करने की अनुमति नही प्रदान किये जाने के कारण खनन कार्य नही किया जा सका और समय बध ३०.०९.२०१८ की सीमा समाप्त हो गई। आशा है कि अब उत्तराखण्ड वन विभाग और सरकार इस बार कार्य करने की अनुमति शीघ्र प्रदान कर इस देश के इतिहास को उजागर करने मे सहयोग करेगा। Due efforts made by Kanvashram Vikas Samiti the Aercheological Survey of India has once again decided to undertake excavation in Kanvashram.

No photo description available.
No photo description available.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *