Published by Virender Rawat
कण्वा आश्रम विकास समिति को सहयोग कर शौर्य स्पोटर्स क्लब, कण्व घाटी के सदस्यों ने भरत स्मारक परिसर के बाहर के क्षेत्र में पौधारोपण कर अनेक अशोक के पेड़ लगाये तथा बोगनविलिया की क़लम लगायी। समिति क्लब के सदस्यों का इस शुभ कार्य में सहयोग करने के लिए धन्यवाद करती है।